सिन्धीकेला - बितेदिनों बीजद शासन काल मे अनुदान प्राप्त बलांगीर जिला बंगोमुंडा ब्लाक अंतर्गत सिन्धीकेला कालेज रोड के सम्मुख नवनिर्मित जैन तेरापंथ कम्युनिटी हल का गुरुवार को उद्घाटन हो गया । कांटावांजी के पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद अयूब खान ने मुख्य अतिथि के रूप में योगदान कर उक्त हल का फीता काटकर सुभ उदघाटन किया । इस अवसरपर स्थानीय तेरापंथ सभा , महिला मंडल , युवक परिषद के तत्त्वावधान में एक सभा का आयोजन किया गया । नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ कार्यक्रम का सुभारम्ब किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री खान के समेत सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय सरपंच नरेश अग्रवाल , राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सुभाष जैन , भूमिदाता स्वर्गीय अभिनंदन जैन के धर्मपत्नी किरण देवी जैन , स्थानीय तेरापंथ सभा अध्यक्ष राम अवतार जैन , महिला मंडल अध्यक्षा लीला जैन आदि ने उक्त हाल निर्माण में मुख्य भूमिका ग्रहण करने वाले सभी का कृतंज्ञता ज्ञापन किया । युवक परिषद के अध्यक्ष धीरज जैन ने कार्यक्रम का संचालन के साथ धन्यवाद ज्ञापन भी किया । कार्यक्रम में अन्य ब्यक्तियों में तेरापंथ सभा मंत्री अनिल जैन , कोषाध्यक्ष नबीन जैन , पूर्व अध्यक्ष फूलचंद जैन , अग्रवाल सभा पूर्व अध्यक्ष प्रसन्न जैन , युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष नवीन जैन , तरुण जैन , किरोड़ी जैन , नितेश जैन एवं अन्यान्य सदस्यों , महिला मंडल मंत्री प्रिया जैन , पूर्व अध्यक्षा पुष्पा जैन एवं अन्यान्य सदस्य , मनोज अग्रवाल , पूर्व जिला परिषद सदस्य संतोष नाएक , युवा बीजद नेता पवित्र रणा तथा जैन समाज के काफी लोग शामिल थे ।
सिन्धीकेला में जैन तेरापंथ कम्युनिटी हल का उदघाटन
Friday, December 19, 2025
0
सिन्धीकेला - बितेदिनों बीजद शासन काल मे अनुदान प्राप्त बलांगीर जिला बंगोमुंडा ब्लाक अंतर्गत सिन्धीकेला कालेज रोड के सम्मुख नवनिर्मित जैन तेरापंथ कम्युनिटी हल का गुरुवार को उद्घाटन हो गया । कांटावांजी के पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद अयूब खान ने मुख्य अतिथि के रूप में योगदान कर उक्त हल का फीता काटकर सुभ उदघाटन किया । इस अवसरपर स्थानीय तेरापंथ सभा , महिला मंडल , युवक परिषद के तत्त्वावधान में एक सभा का आयोजन किया गया । नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ कार्यक्रम का सुभारम्ब किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री खान के समेत सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय सरपंच नरेश अग्रवाल , राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सुभाष जैन , भूमिदाता स्वर्गीय अभिनंदन जैन के धर्मपत्नी किरण देवी जैन , स्थानीय तेरापंथ सभा अध्यक्ष राम अवतार जैन , महिला मंडल अध्यक्षा लीला जैन आदि ने उक्त हाल निर्माण में मुख्य भूमिका ग्रहण करने वाले सभी का कृतंज्ञता ज्ञापन किया । युवक परिषद के अध्यक्ष धीरज जैन ने कार्यक्रम का संचालन के साथ धन्यवाद ज्ञापन भी किया । कार्यक्रम में अन्य ब्यक्तियों में तेरापंथ सभा मंत्री अनिल जैन , कोषाध्यक्ष नबीन जैन , पूर्व अध्यक्ष फूलचंद जैन , अग्रवाल सभा पूर्व अध्यक्ष प्रसन्न जैन , युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष नवीन जैन , तरुण जैन , किरोड़ी जैन , नितेश जैन एवं अन्यान्य सदस्यों , महिला मंडल मंत्री प्रिया जैन , पूर्व अध्यक्षा पुष्पा जैन एवं अन्यान्य सदस्य , मनोज अग्रवाल , पूर्व जिला परिषद सदस्य संतोष नाएक , युवा बीजद नेता पवित्र रणा तथा जैन समाज के काफी लोग शामिल थे ।
Tags


