आर्गस कांटाबांजी के प्रतिनिधि हुलेश्वर हंस हुए सम्मानित ।
कांटाबांजी : (आजतक ओडीशा) मुरीबहाल ब्लॉक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की संशोधित बैठक बलांगीर जिले के मुरीबहाल ब्लॉक के फॉरेस्ट बंगले में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार महाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील आशीष कुमार मिश्रा उपस्थित रहे साथ ही मुरीबहल प्रेस एसोसिएशन के सलाहकार और बलांगीर सांसद प्रतिनिधि श्रीबत्स बेहेरा ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया एवं कांटाबांजी प्रेस क्लब के सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता आशीष खेतान, प्रेस क्लब के संपादक सुरुदास बाग, बंगोमुंडा प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रश्मी रंकन पुटेल, वरिष्ठ पत्रकार दीपक यादव ने कार्यक्रम में भाग लिया। अतिथियों ने समाज में पत्रकारिता की भूमिका और उद्देश्य के बारे में बात करते हुए कहा कि पत्रकारिता पर कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण है। बैठक की शुरुआत में विशिष्ट अतिथि को मुरीबहल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से फूलों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांटाबांजी आर्गस न्यूज के प्रतिनिधि श्री हुलेश्वर हंस जिन्होंने प्रचार-प्रसार कर देश में विशेष नाम कमाया है। कार्यक्रम में मुरीबहाल ब्लॉक पत्रकार संघ द्वारा क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत किया । उन्हें शाल मानपत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में विशिष्ट व्यक्तित्व एवं सामाजिक कार्यकर्ता नारायण साहू, रामरंजन पात्र, कुनु पाढ़ी , राम आडजू को सम्मानित किया गया। मुरीबहाल पत्रकार संघ में नए पत्रकार के रूप में सदस्यता ग्रहण करने वाले पद्मनाभ साहू, लक्ष्मीकांत धरुआ,प्रकाश बघार, यदुपति अगस्ती, सुरेंद्र कुमार आचारी, अमरेश माझी, सुबाष पोढ, देबब्रत बिशी, मनोज साहू मेजर को मुरीबहाल पत्रकार संघ की ओर से सम्मानित किया गया। आने वाले दिनों में एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क कैंसर शिविर जैसे विभिन्न सामाजिक कल्याण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जबकि बैठक का संचालन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने किया अंत में पत्रकार संघ के सदस्य केदार बड़जेना, सदस्य प्रफुल्ल बघार, शंकर ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
Post a Comment