सिंधेकेला (आजतक ओड़िशा) सिंधेकेला अग्रवाल समाज के बुजुर्ग मुनिराज जैन, जिनकी उम्र 80 वर्ष के करीब है, अग्रवाल समाज के नये अध्यक्ष चुने जाने के बाद से सुर्खियों में हैं. कल स्थानीय अग्रवाल जैन तेरापंथ भवन में अध्यक्ष प्रसन्न जैन की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। उनकी कार्यसमिति का कार्यकाल समाप्त होने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया और नए अध्यक्ष के चुनाव की निवेदन की। एक अन्य वरिष्ठ नागरिक नरेश जैन को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। नये अध्यक्ष के रूप में प्रसन्न जैन समेत मुनिराज जैन एवं नवीन जैन का नाम प्रस्तावित किया गया। प्रस्तावक एवं समर्थक के रूप में पवन जैन, मनोज जैन, बजरंग जैन, प्रकाश जैन, प्रीतम जैन प्रमुख थे। लेकिन अंत में मुनिराज जैन को अगले दो वर्षों के लिए अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री जैन ने अपने प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए कहा कि इस उम्र में मुझे किसी पद की चाहत नहीं है, इस भवन का काया बदलना ही मेरा असली लक्ष्य है और यह भवन भविष्य में आपके ही काम आयेगा. गौरतलब है कि श्री मुनिराज ही उक्त भवन की आधारशिला थे और उन्होंने इसके निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस इमारत में उनका योगदान इसके पहले निर्माण के बाद से औसतन बीस वर्षों से अधिक था। अंत में अध्यक्ष प्रसन्न जैन एवं कोषाध्यक्ष सुभाष जैन ने कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात नये अध्यक्ष मुनिराज जैन को सौंपे । बैठक में अन्य ब्यक्तियों में पूर्व प्रांतीय सभा अध्यक्ष छत्रपाल जैन, प्रवीण जैन, तेरापंथ सभा अध्यक्ष राम अवतार जैन, संपादक अनिल जैन, भाजपा नेता कन्हया जैन, पत्रकार दिनेश जैन, किरोड़ी जैन, बिमल जैन, संजू जैन, पप्पू जैन, भगवान जैन , युवामंच अध्यक्ष अमित जैन, पूर्व अध्यक्ष बंटी जैन, पूर्व संपादक मनोज गर्ग, बुलू जैन, रोशन जैन, डिस्को जैन, नवीन जैन, धीरज जैन प्रमुख रूप से शामिल रहे ।
सिंधेकेला (आजतक ओड़िशा) सिंधेकेला अग्रवाल समाज के बुजुर्ग मुनिराज जैन, जिनकी उम्र 80 वर्ष के करीब है, अग्रवाल समाज के नये अध्यक्ष चुने जाने के बाद से सुर्खियों में हैं. कल स्थानीय अग्रवाल जैन तेरापंथ भवन में अध्यक्ष प्रसन्न जैन की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। उनकी कार्यसमिति का कार्यकाल समाप्त होने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया और नए अध्यक्ष के चुनाव की निवेदन की। एक अन्य वरिष्ठ नागरिक नरेश जैन को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। नये अध्यक्ष के रूप में प्रसन्न जैन समेत मुनिराज जैन एवं नवीन जैन का नाम प्रस्तावित किया गया। प्रस्तावक एवं समर्थक के रूप में पवन जैन, मनोज जैन, बजरंग जैन, प्रकाश जैन, प्रीतम जैन प्रमुख थे। लेकिन अंत में मुनिराज जैन को अगले दो वर्षों के लिए अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री जैन ने अपने प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए कहा कि इस उम्र में मुझे किसी पद की चाहत नहीं है, इस भवन का काया बदलना ही मेरा असली लक्ष्य है और यह भवन भविष्य में आपके ही काम आयेगा. गौरतलब है कि श्री मुनिराज ही उक्त भवन की आधारशिला थे और उन्होंने इसके निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस इमारत में उनका योगदान इसके पहले निर्माण के बाद से औसतन बीस वर्षों से अधिक था। अंत में अध्यक्ष प्रसन्न जैन एवं कोषाध्यक्ष सुभाष जैन ने कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात नये अध्यक्ष मुनिराज जैन को सौंपे । बैठक में अन्य ब्यक्तियों में पूर्व प्रांतीय सभा अध्यक्ष छत्रपाल जैन, प्रवीण जैन, तेरापंथ सभा अध्यक्ष राम अवतार जैन, संपादक अनिल जैन, भाजपा नेता कन्हया जैन, पत्रकार दिनेश जैन, किरोड़ी जैन, बिमल जैन, संजू जैन, पप्पू जैन, भगवान जैन , युवामंच अध्यक्ष अमित जैन, पूर्व अध्यक्ष बंटी जैन, पूर्व संपादक मनोज गर्ग, बुलू जैन, रोशन जैन, डिस्को जैन, नवीन जैन, धीरज जैन प्रमुख रूप से शामिल रहे ।
Post a Comment