सिन्धीकेला में पर्युषण पर्व धर्माराधना के साथ संपन्न । मनाया गया क्षमायाचना दिवस


सिन्धीकेला (आजतक ओडीशा) कांटावांजी में द्विमासिक प्रवास में बिराजे आचार्यश्री महाश्रमण जी के शुशीस्या समणी जिन प्रज्ञा जी एवं क्षान्ति प्रज्ञा जी के प्रेरणा से सिन्धीकेला में जैन धर्म का महान पर्व पर्युषण पर्व ब्रत , जप , तप साधना के साथ सम्पन्न हो गया । इस दौरान आत्म शुद्धि के लिए यहाँ रहने वाले तेरापंथीयों ने व्रत तप व साधना की । गत 1 से 8 सितंबर तक चलने वाले पर्युषण पर्व के दौरान स्थानीय तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में अग्रवाल जैन तेरापंथ भवन में प्रत्येक दिन रात्रि को सामयिक का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिस में धर्म भावना के साथ स्वाध्याय , नमस्कार महामन्त्र का जाप , अर्हत बन्दना , ॐ भिक्षु जाप आदि किया गया । अंत मे सोमवार रात्रि को क्षमायाचना कार्यक्रम सामूहिक रूप से भवन में रखा गया ।

स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल के सामूहिक मंगलालचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सभा अध्यक्ष राम अवतार जैन , निवर्तमान अध्यक्ष बजरंग जैन , उपाध्यक्ष कमल किशोर जैन , मंत्री अनिल जैन , महिला मंडल के अध्यक्षा पुष्पा जैन , प्रांतीय सभा के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश जैन , ब्यापारी संघ के अध्यक्ष सुभाष जैन , युवक परिषद के धीरज जैन , मुकेश जैन आदि ने अपने भाव के द्वारा पूरे वर्ष के भीतर अपने द्वारा जाने अनजाने में हुई भूल के लिए पूज्य गुरुदेव के सहित सभी को अन्तःकरण से क्षमायाचना किया । इस अवसरपर युवक परिषद द्वारा सामूहिक रूप से भजन प्रस्तुत किया गया । मंच परिचालना प्रांतीय सभा के पूर्व अध्यक्ष तथा महासभा आंचलिक प्रभारी श्री छत्रपाल जैन ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राम अवतार जैन , मंत्री अनिल जैन , उपाध्यक्ष कमल किशोर जैन , कोषाध्यक्ष नबीन जैन समेत पूर्व मंत्री नबीन जैन , पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ जैन , संजीव जैन(संजू) , सीतल जैन एवं सभा के सभी सदस्यों का बिशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post