सिन्धीकेला में पर्युषण पर्व का शुभारंभ


सिन्धीकेला (आजतक ओडिशा) जैन धर्म के महान पर्व पर्युषण पर्व का सिन्धीकेला में शुभारंभ हो गया है । इस अवसरपर कल रविवार को प्रथम  दिवस खाद्यसयंम दिवस पर रात्रि  8 बजे से नो बजे तक स्थानीय अग्रवाल जैन तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में सामूहिक सामयिक कार्यक्रम रखा गया था जिस में 8 से 8.15 स्वाध्याय एवं माला , 8.15 से 8.30 नमस्कार महामंत्र का जाप , 8.35 से अर्हत बन्दना तथा 9 बजे समापन हुआ । तेरापंथ सभा के मंत्री अनिल जैन एवं कोषाध्यक्ष नबीन जैन के प्रयास में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय सभा के पूर्व अध्यक्ष छत्रपाल जैन , स्थानीय सभा के पूर्व अध्यक्ष बजरंग जैन , सुनील जैन , पूर्व मंत्री नबीन जैन ,अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रसन्न जैन , पूर्व अध्यक्ष फूलचंद जैन , ब्यापारी संघ के अध्यक्ष सुभाष जैन , तेयुप के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन , भाजपा मंडल संपादक कन्हैयालाल जैन ,  वरिष्ठ श्रावक नरेस जैन , अर्जुन जैन , पत्रकार दिनेश जैन , महिला मंडल के पूर्व अध्यक्षा लीला जैन , मिना जैन आदि समेत लगभग 50 श्रावकों सामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post